ସୁଭଦ୍ରା ଯୋଜନାର ସମସ୍ତ ହିତାଧିକାରୀ ପ୍ରାର୍ଥୀ ତୁରନ୍ତ ନୂତନ ତାଲିକାରେ ସେମାନଙ୍କ ନାମ ଯାଞ୍ଚ କରିବା ଉଚିତ କାରଣ ଆପଣ ଜାଣିବା ଉଚିତ ଯେ ସୁଭଦ୍ରା ଯୋଜନା ମାଧ୍ୟମରେ ସରକାର ପ୍ରାର୍ଥୀଙ୍କୁ ପ୍ରତିବର୍ଷ 00 10000 ଟଙ୍କା ପ୍ରଦାନ କରିବେ, ଯାହାର ଲାଭ ସିଧାସଳଖ ଦିଆଯିବ। ଆପଣଙ୍କ ବ୍ୟାଙ୍କ ଆକାଉଣ୍ଟକୁ, ଏଥିପାଇଁ କିନ୍ତୁ ଦିଆଯାଇଥିବା ସଂପୂର୍ଣ୍ଣ ପ read ଼ନ୍ତୁ କାରଣ ଆପଣ ଜାଣିବା ଉଚିତ୍ ଯେ କ mistake ଣସି ଭୁଲ ହେଲେ ଆପଣଙ୍କ ଟଙ୍କା ଦିଆଯିବ ନାହିଁ, ଏଥିପାଇଁ ହିତାଧିକାରୀ ସ୍ଥିତି ଯାଞ୍ଚ କରନ୍ତୁ
सुभद्रा योजना उड़ीसा राज्य की महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक योजना है. इस योजना के तहत उड़ीसा की महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी. आपको हम बता दें कि उड़ीसा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 12 मई 2024 को इस योजना की घोषणा की थी. यदि आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा. हम आपको बताएंगे आप लोग किस तरीके से योजना का लाभ ले सकते हैं. और अपना नाम Beneficiary लिस्ट में कैसे देख सकते है.
Subhadra Yojana का उद्देश्य
सुभद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य उड़ीसा राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाना है. इस योजना को भारतीय जनता पार्टी ने उड़ीसा राज्य में शुरू किया था. यह योजना खास तौर पर महिलाओं के लिए लाई गई एक योजना है. इस योजना के अंतर्गत उड़ीसा राज्य में रहने वाली महिला को ₹50000 का वाउचर प्रदान किया जाएगा. इस वाउचर को पाकर महिलाएं अपने विभिन्न खर्चों तथा जरूरत को पूरा करने के लिए अपने आप को सशक्त बना सकती हैं.
इस 50000 के वाउचर को पाकर महिलाये अपने परिवार का खर्चा चला पायेगी. और उन्हें सामाजिक तौर पर काफी उपलब्धि भी हासिल होगी. और इस राशि से वह अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य भी कर सकती हैं, और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए वह इस राशि का उपयोग भी कर सकती हैं.
Subhadra Yojana Beneficiary List 2024 कैसे चेक करें?
सुभद्रा योजना उड़ीसा में रहने वाली महिलाओं के लिए चलाई जा रही एक योजना है. इस योजना के अंतर्गत उड़ीसा राज्य की प्रत्येक महिला आवेदन कर सकती है. और इस योजना का लाभ ले सकती है. इस योजना से उन्हें अपने निजी खर्चे घर की जरूरत को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी. सुभद्रा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि से महिलाएं अपने जीवन में काफी आगे जा सकती हैं.
सुभद्रा योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ वहीं महिलाएं ले सकती हैं, जो उड़ीसा राज्य की स्थाई निवासी हो.
- इस योजना का लाभ विवाहित महिलाओं को मिलेगा.
- इस योजना का लाभ उन्ही को मिलेगा जिसके परिवार में कोई भी सदस्य योजना का लाभ न ले रहा हो.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर कार्यरत नहीं होना चाहिए.
- यदि आंगनवाड़ी में कोई व्यक्ति काम कर रहा है, तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है.
सुभद्रा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड – आवेदिका के पास उसका ओरिजिनल आधार कार्ड होना चाहिए
- मोबाइल नंबर – आवेदिका के पास ऐसा मोबाइल नंबर होना चाहिए जो उसके आधार कार्ड से लिंक हो
- बैंक पासबुक – आवेदिका के पास किसी एक बैंक में अकाउंट होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज फोटो – आवेदिका के पास दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए
- निवास प्रमाण पत्र – आवेदिका के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आय प्रमाण पत्र – आवेदिका के परिवार के मुखिया की आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
- पहचान पत्र – आवेदिका के पास पहचान पत्र होना चाहिए
सुभद्रा योजना बेनिफिशियरी लिस्ट 2024 कैसे चेक करे?
- सुभद्रा योजना बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://subhadra.odisha.gov.in/ पर विजिट करना होगा.
- विजिट करने के बाद आप लोगों को लॉग इन बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप लोग लॉग इन बटन पर क्लिक करेंगे, तो आप लोगों के सामने नया पेज ओपन हो जाएगा.
- अब आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है.
- वेबसाइट में लॉग इन होने के बाद आप लोगों को मुख्यमंत्री सुभद्रा योजना लिस्ट मिल जाएगी.
- आपको इस पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा.
- अब आपको इसमें अपना जिला, शहर, गांव, वार्ड और ब्लॉक का चयन करना है. और चेक लिस्ट पर क्लिक कर देना है.
- तो आप लोगों के सामने सुभद्रा योजना लाभार्थी सूची ओपन हो जाएगी. इसमें आप लोग अपना नाम चेक कर सकते है.
मुख्यमंत्री सुभद्रा योजना स्टेटस किस तरीके से करें चेक?
- सुभद्रा योजना स्टेटस चेक करने के लिए आप लोगों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://subhadra.odisha.gov.in/ पर विजिट करना है.
- विजिट करने के बाद आप लोगों को लॉगिन कर देना है.
- जैसे ही आप लोग लॉग इन करते हैं, तो आप लोगों को मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- वहां पर जाने के बाद आपको चेक फ्रॉम स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको इस पेज में आवेदन क्रमांक नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज कर देना है.
- दर्ज करने के बाद आप लोगों को सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर देना है.
- क्लिक करने के बाद आपको चेक फ्रॉम स्टेटस का विकल्प मिलेगा. अब आपके सामने सुभद्रा योजना स्टेटस ओपन हो जाएगा. आप लोग इस तरीके से सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
My name is Shiv. I publish latest articles on this Result15.com website with latest education news updates on topics like new result, merit list, recruitment, cut off, admission, seat allotment, how to check result, when will the result come. and yojana update, I have experience of 2.5 years, so I work to bring latest information to people through this Result15.com website.