Maruti Alto 800: अगर आप मारुति car के दीवाने हैं तो आपके सामने पैसे मारुति अल्टो 800 का नया वर्जन जो नए लुक के साथ धाकड़ फीचर और माइलेज और इंजन की मजबूती के साथ पेश है मार्केट में आपके लिए क्योंकि इसके फीचर में अब बहुत ज्यादा बदलाव किए गए हैं
और पहले की अपेक्षा इस और ज्यादा किफायती और कंफर्टेबल बनाया गया है और इसके लोक में भी बदलाव किया गया है जो आपके लिए या किसी भी कर खरीदार के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और यह आपके बजट में है क्योंकि इस तरीके का मारुति अल्टो अब आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है आईए जानते हैं इसके फीचर और कीमत ऑन रोड प्राइस क्या है आगे पढ़ें
मारुति सुजुकी की नई गाड़ी जो कि इस समय टॉप मॉडल में लांच हुई है. जिसका नाम ऑल्टो 800 है. आज के समय में कार लेना एक नॉर्मल सी बात हो गई है. लेकिन आज भी बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो कार लेने के लिए सोचते रहते है. पर उनका बजट नहीं बन पाता है. तो आज के इस आर्टिकल पर हम आपको ऑल्टो 800 के बारे में बताने वाले हैं.
इस गाड़ी में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स अपडेट करके इस गाड़ी को मार्केट में लॉन्च किया है. वही हम आपको बता दें इस गाड़ी के अंदर आप लोगों को जबरदस्त इंजन और बेहतरीन माइलेज मिलेगा. साथ ही आप लोगों को इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयरबैग क्लस्टर, एंटीलॉग ब्रोकिंग सिस्टम, जबरदस्त व्हील्स टायर, इत्यादि फीचर्स मिलने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल्स.
Alto 800 New Model Engine and Transmission
कंपनी ने इस गाड़ी में F8D टाइप का इंजन फिट किया है. इस गाड़ी का इंजन 796 सीसी का है. जो 47.33 bhp के साथ 600 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करता है. वही 69 nm के साथ 3500 rpm की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस गाड़ी में तीन सिलेंडर दिए गए हैं.
जिसमें प्रत्येक सिलेंडर में चार-चार बॉल्स दिए गए हैं. इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप मैन्युअल है. साथ ही आप लोगों इस गाड़ी में पांच गियर टॉप स्पीड के दिए गए हैं.
Alto 800 New Model Fuel, Mileage and Features
Alto 800 New Model में काफी कुछ अपडेट किया है. इस गाड़ी के फ्यूल टैंक की बात की जाए तो यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. साथ ही यह गाड़ी आप लोगों को 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देगी. आप इस गाड़ी के फ्यूल टैंक को 35 लीटर में फुल कर सकते हैं. इस गाड़ी को मार्केट के अंदर bs6 2.0 के मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है.
गाड़ी में आप लोगों को फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. वहीं इसके रियर ब्रेक में आप लोगों को ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे. इस गाड़ी की लेंथ 3445 mm है, वहीं इसकी विड्थ 1490 mm है. और इस गाड़ी की हाइट 1475 mm है. आप लोगों को इस गाड़ी में बैठने के लिए 5 सीट दी गई है. इस गाड़ी में पांच डोर कम्पनी द्वारा दिए गये है.
Alto 800 New Model Price
Alto 800 New Model: ने मार्केट में आते ही अपनी काफी धाक जमा ली है. ऐसे में बहुत से परिवार के लोग हैं जो इस गाड़ी को लेने की सोच रहे हैं. उनको हम बता दें इस गाड़ी की शुरुआती कीमत Rs.3.5 Lakh रुपए है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹500000 है. यह दोस्तों एक्स शोरूम प्राइस है.
यदि आप इस गाड़ी को अपने शहर में खरीदते हैं. तो वहां पर इस गाड़ी का प्राइस कुछ अलग भी हो सकता है. क्योंकि हर शोरूम में गाड़ियों को प्राइस अलग-अलग रहता है. क्योंकि उसमें जीएसटी प्लस इत्यादि चीज इंक्लूड होकर आपको बताई जाती हैं. तो अपने शोरूम पर जाइए, इस गाड़ी की सही कीमत आप लोगों को पता चल जाएगी.
Car Name | Alto 800 |
Engine Displacement | 796 cc |
Fuel Type | Petrol |
Petrol Mileage ARAI | 22.05 kmpl |
Petrol Fuel Tank Capacity | 35 Litres |
Alto 800 New Model Price | Rs. 4.80 Lakh |
Emission Norm Compliance | BS VI 2.0 |
Also Read: 70 kmph माइलेज के साथ ‘New Hero Super Splendor’ का नया लुक बदल गया पूरा फीचर, देखे कीमत सिर्फ इतनी
My name is Shiv. I publish latest articles on this Result15.com website with latest education news updates on topics like new result, merit list, recruitment, cut off, admission, seat allotment, how to check result, when will the result come. and yojana update, I have experience of 2.5 years, so I work to bring latest information to people through this Result15.com website.