NPS Vatsalya Scheme Online Apply: हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है जो कि केंद्रीय बजट आने के बाद यह योजना लॉन्च किया गया है एनपीएस वत्सल योजना राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का एक रूप होता है
जो सभी बच्चों के हित में लाभकारी होने वाला है क्योंकि इस योजना के माध्यम से बच्चों को आर्थिक मजबूती स्थिति प्रदान करेगा जिसके लिए सरकार ने इस कदम को उठाया है और आपको इस एनपीएस वसल्या योजना 2024 के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए यहां पर अपडेट हो चुकी है जानकारी पूरा पढ़ें
एनपीएस वात्सल्य योजना को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया है, इस योजना के अंतर्गत छोटे बच्चे जो 18 साल से कम उम्र के हैं, उनको लाभ मिलेगा. इस योजना से जो भी बच्चों के माता-पिता होंगे. वह इसमें निवेश करके, उनके बेहतर भविष्य और उनकी बेहतर शिक्षा के लिए पहल शुरू कर सकते हैं
इस योजना से बच्चों का भविष्य सुधरेगा, और वह जीवन में आगे बढ़ पाएंगे. क्योंकि बहुत से ऐसे माता-पिता होते हैं, जिनके पास इतना बजट नहीं होता है, कि वह भविष्य में अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके. ऐसे में वह थोड़ा-थोड़ा निवेश करके इस योजना के अंतर्गत अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बना सकते हैं.
NPS Vatsalya Scheme Online Apply: Overview
Post Name | NPS Vatsalya Scheme Online Apply |
योजना का नाम | NPS वत्सल्या योजना |
किसने लांच किया | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण |
लांच की तारीख | 18 सितंबर 2024 |
योजना की घोषणा | 2024-25 का केंद्रीय बजट |
लक्षित वर्ग | देशभर में जरूरतमंद बच्चे (नाबालिग) |
न्यूनतम जमा राशि | ₹1000 |
NPS Vatsalya Scheme Online Apply | Check Below |
उद्देश्य | माता-पिता और अभिभावकों द्वारा निवेश के माध्यम से नाबालिग बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना |
प्रबंधन | पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) |
NPS Vatsalya Scheme Yojana क्या है?
एनपीएस वात्सल्य योजना के अंतर्गत योजना का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं के माता-पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना में पेंशन खाता खोल सकते हैं, और उसमें निवेश करके अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बना सकते हैं. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत की है.
इस योजना से बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा, इस योजना का लाभ लाभार्थी के माता-पिता ऑनलाइन ले सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के माता-पिता को न्यूनतम साल में ₹1000 बच्चों के अकाउंट में पेंशन के रूप में डालने हैं, इस स्कीम के तहत नाबालिग को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड दिए जाएंगे.
यदि उनका ₹1000 से अधिक रूपए जमा करना है. तो वह इस योजना में ₹1000 से भी अधिक पैसा जमा कर सकते है. पैसा जमा करने के बाद उनके माता-पिता शुरुआत के 3 साल बाद शिक्षा, चिकित्सा संबंधित खर्चों के लिए कुल जमा का 25% तक निकाल सकते हैं. यह सुविधा बच्चों के 18 साल के होने तक तीन बार मिलेगी.
Your child’s future, your responsibility!
— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) September 18, 2024
Secure their tomorrow with #NPSVATSALYA. Start investing from ₹1000/year, with no cap on contributions.
A small step today for a brighter tomorrow!🔅
Dive into the thread🧵for more details. 📈@nps_trust @PFRDAOfficial @ChairmanPFRDA pic.twitter.com/AhSD2ire6x
एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए पात्रता
- एनपीएस वात्सल्य योजना का लाभ 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बच्चों को मिलेगा.
- इस योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है, जो अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के लिए सशक्त है, और अपने बच्चों को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
एनपीएस वात्सल्य योजना का औसत रिटर्न
कितना है सालाना औसत रिटर्न:
एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत इसका औसत सालाना रिटर्न 14% है. यदि कोई भी लाभार्थी इस योजना के लिए अपने 3 साल के बच्चे का आवेदन करता है, और हर महीने 20000 का निवेश करता है. तो 15 साल तक यदि वह इसी तरीके से निवेश करेगा, तो 14% वार्षिक रिटर्न के हिसाब से 15 साल के बाद वह राशि लगभग एक करोड रुपए से अधिक हो जाएगी.
📊 Your Pension Potential with #NPSVATSALYA
— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) September 18, 2024
• Annual Contribution: ₹10,000
• Investment Duration: 18 years
• Expected Corpus at 18: ₹5 lakh @10% RoR
Expected Corpus at 60:@10% RoR: ₹2.75 Cr@11.59%* RoR: ₹5.97 Cr@12.86%# RoR: ₹11.05 Cr
Start your investment today! pic.twitter.com/S7pt00MuT2
NPS Vatsalya Scheme Yojana के लिए डॉक्यूमेंट
- पहचान पत्र : छात्र-छात्राओं के माता-पिता का पहचान पत्र होना चाहिए पहचान पत्र के अंतर्गत आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि चीज अभिभावक के पास होनी चाहिए
- निवास प्रमाण पत्र जो भी बच्चा इसमें आवेदन करेगा उसके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आयु प्रमाण पत्र जो भी बच्चा है इस योजना में आवेदन करेगा उसके पास आयु प्रमाण पत्र के तौर पर उसका आधार कार्ड होना चाहिए
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- ईमेल आईडी
एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- एनपीएस वात्सल्य योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको enps.nsdl.com या nps.kfintech.com वेबसाइट पर विजिट करना है.
- उसके बाद आपको Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
- रजिस्ट्रेशन में आपको पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
- उसके बाद आपको बैंक से केबाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लेना है.
जैसे ही आप पंजीकरण कर लेते है. उसके बाद आपको स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या दी जाएगी. - अब आपको इसमें निवेश करके इस योजना को कार्यरत रख सकते है.
- इसमें आप न्यूनतम राशि 1000 रूपए जमा कर सकते है.
My name is Shiv. I publish latest articles on this Result15.com website with latest education news updates on topics like new result, merit list, recruitment, cut off, admission, seat allotment, how to check result, when will the result come. and yojana update, I have experience of 2.5 years, so I work to bring latest information to people through this website.