650cc इंजन के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई, Royal Enfield Classic 650cc माइलेज, परफॉर्मेंस और फीचर ने हिला डाला सबको

Royal Enfield Classic 650cc: रॉयल एनफील्ड बुलेट अपना नया मॉडल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को नए मॉडल में मार्केट के अंदर 2025 में लॉन्च करने का प्लान कर रही है. यह बुलेट वर्तमान में बीएसए गोल्डस्टार 650 के समान होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें बहुत से फीचर्स अपडेट किए गए हैं. इस बुलेट को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के नाम से मार्केट के अंदर उतारा जाएगा. इस बाइक में 650 सीसी का Inline twin cylinder, 4 stroke / SOHC के टाइप का इंजन होगा. जो 47.4 ps के साथ 7250 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करेगा.

साथ ही 52.3 nm के साथ 5150 rpm की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करेगा. यह बुलेट बहुत ही जबरदस्त बुलेट होने वाली है. यह बुलेट 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. आप लोगों को इस बुलेट में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. आप लोग इस बुलेट की टंकी को 14 लीटर में फुल करवा सकते हैं. इस बुलेट का बॉडी टाइप Cruiser Bikes की तरह बनाया गया है. नीचे हमने इस बुलेट के बारे में फुल डिटेल से आप लोगों को बताया है.

Royal Enfield Classic 650 Engine and Transmission

Advertisement

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को इंडियन मार्केट में कुछ फीचर्स अपडेट करके लॉन्च किया जाएगा. इस बुलेट का लुक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 के समान होगा. इस बुलेट में आप लोगों को 650 सीसी का जबरदस्त Inline twin cylinder, 4 stroke / SOHC का इंजन मिलेगा. यह इंजन 52.3 nm के साथ 5150 rpm की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करेगा. इस बुलेट में आप लोगों को दो सिलेंडर मिलेंगे.

साथ ही इस बुलेट में आप लोगों को एयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है. यह गाड़ी सेल्फ से स्टार्ट होगी. इस बुलेट में आप लोगों को 6 टॉप स्पीड गियर मिलेंगे. साथ ही इस गाड़ी में आप लोगों को यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी. इस बुलेट की सीट स्प्लिट सीट है. साथ ही इसमें पैसेंजर के बैठने के लिए फुट्रेस्ट दिया गया है.

Royal Enfield Classic 650 Mileage and Performance

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, 25 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देगी. इस बुलेट में Gradeability 24 डिग्री है. साथ ही आप लोगों को एडीशनल फीचर्स में Paper element, Forced lubrication, Wet sump with pump driven oil delivery, टाइप के एडीशनल फीचर्स मिलेंगे. इस बाइक का बॉडी टाइप Cruiser Bikes की तरह बनाया गया है. इस बुलेट की टंकी को 14 लीटर के पेट्रोल से फुल कर सकते हैं. इस बुलेट का वजन 400 किलोग्राम है.

Royal Enfield Classic 650 Features

रॉयल एनफील्ड 650 क्लासिक के इत्यादि फीचर्स की बात करें, तो आपको हेडलाइट पर एलइडी लाइट मिलेगी. और Taillight, Turn Signal Lamp पर आप लोगों को सिंपल बल्ब मिलेंगे. बुलेट 47.4 ps के साथ 7250 rpm की मैक्सिमम पीक पावर उत्पन्न करेगी. इस बाइक का ट्रांसमिशन मैन्युअल है. आप लोगों को इस बुलेट में रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलेंगे. साथ ही इस बुलेट में आप लोगों को एलॉय के जबरदस्त रियर और फ्रंट में टायर मिलेंगे. यह बुलेट ट्यूबलेस बुलेट है.

Royal Enfield Classic 650 Price

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को इंडियन मार्केट में 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इस बुलेट का शुरुआती प्राइस ₹300000 से लेकर ₹400000 के बीच में होगा. यदि आप इस बुलेट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो आप लोगों को 2025 तक इंतजार करना पड़ेगा. अपना बजट बनाकर रखें. जैसे ही यह बुलेट लॉन्च होती है. तो आप इस बुलेट को ले सकते हैं. इस बुलेट को आप लोग कैश और फाइनेंस दो प्रकार से खरीद सकते हैं.

यदि आप इसे कैश में खरीदते हैं, तो आप लोगों को जो कंपनी द्वारा कीमत बताई जाएगी उसे आप पूरा कीमत दे देंगे. तो वह लोग आपको बुलेट काश में दे देंगे. वहीं यदि आप इसे फाइनेंस पर खरीदते हैं, तो उसमें कुछ शर्तें लागू होती हैं. जिसके अंतर्गत आपको यह बाइक लोन पर दी जाती है. और उसके बाद वह कुछ ब्याज के तौर पर आप लोगों से एक्स्ट्रा रुपए लेंगे. और आपकी बुलेट को फाइनेंस कर देगे.

Also Read: 97.2 cc इंजन 70 kmpl बेहतरीन माइलेज के साथ नए अवतार में आ गया, hero hf deluxe फीचर और कीमत भौकाल है

Leave a comment

error: Content is protected !!