स्पीड का बादशाह नए लुक में आ गया Royal Enfield Shotgun 350cc, देखें आकर्षक फीचर और दमदार इंजन

Royal Enfield Shotgun 350cc: रॉयल एनफील्ड अपनी नई बुलेट Royal Enfield Classic 350 cc को इंडियन मार्केट में बहुत ही जल्दी लॉन्च करने वाली है. आप लोगों को हम बता दें, रॉयल एनफील्ड हर साल 6 से 7 मॉडल लॉन्च करती है. ऐसे में दोस्तों रॉयल एनफील्ड अपना नया मॉडल Royal Enfield Classic 350 cc

को लॉन्च करने का प्लान बना चुकी है. इस बुलेट को अमेरिकी बाइक शॉप बस्टर साइकिल द्वारा कस्टम बिल्डर किया गया है.

यह बुलेट किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों होगी. साथ ही आप लोगों को इस बुलेट में 350 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिलेगा. माइलेज के मामले में यह बुलेट 25 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देगी. इस बुलेट की मैक्सिमम स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. यह बुलेट का इंजन सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक एयर ऑयल कूल्ड होगा. इस इंजन की मैक्सिमम पावर 20.4 pa के साथ 6100 rpm होगी. साथ ही यह बुलेट 27 nm के साथ 4000 rpm की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करेगी. तो चलिए जान लेते हैं, और भी फीचर्स इस बुलेट के बारे में.

Royal Enfield Classic 350 cc Engine and Transmission

Advertisement

बुलेट का इंजन 350 सीसी का Single cylinder, 4 stroke, Air-Oil cooled होगा. यह इंजन 27nm के साथ 4000 rpm की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करेगा. आप लोगों को इस बुलेट में एक सिलेंडर देखने को मिलेगा. यह गाड़ी सेल्फ स्टार्ट और kick स्टार्ट दोनों होगी. इस गाड़ी में आप लोगों को टॉप 5 स्पीड गियर मिलेंगे. इस बुलेट में आप लोगों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Royal Enfield Classic 350 Mileage and Performance

इस बुलेट का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर रहेगा. इस बुलेट का जो बॉडी टाइप रहेगा वह है Cruiser Bikes की तरह रहेगा. आप लोग इस बुलेट की टंकी को 15 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी से फुल कर सकते हैं/ इस बुलेट का वजन 200 किलोग्राम रहेगा.

Royal Enfield Classic 350 Features

इत्यादि फीचर्स के तौर पर आप लोगों को इस गाड़ी में हैडलाइट बल्ब हैलोजन का मिलेगा. टेल लाइट बल्ब सिंपल मिलेगा. टर्न सिंगल लैंप बल्ब सिंपल मिलेगा. एलईडी तेल लाइट्स की सुविधा भी इस बुलेट में होगी. इस बुलेट की मोटर 20.4 ps के साथ 6100 rpm की मैक्सिमम पीक पावर उत्पन्न करेगी. इस बुलेट का ट्रांसमिशन टाइप मैन्युअल रहेगा. इस बुलेट में आप लोगों को फ्रंट में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. वहीं रियर में आप लोगों को ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे.

Royal Enfield Classic 350 Price

इस बुलेट का प्राइस इंडियन मार्केट में ₹2,00,000 से अधिक होगा. न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक इस बुलेट का प्राइस 2.2 लख रुपए निर्धारित किया गया है. तो आप लोगों को अपना बजट बनाकर चलना है. और जब यह बुलेट लॉन्च हो. तो आप लोगों को इस बुलेट को खरीद लेना है.

इस बुलेट को इंडियन मार्केट में 12 नवंबर 2024 को लांच किया जाएगा. तो यह काफी शुभ अवसर है. आप लोगों को क्योंकि दीपावली आने वाली है. तो ऐसे में इस बुलेट को खरीद कर अपने घर में खुशियां ला सकते हैं. जो यह 2.2 लाख प्राइस आपको बताया गया है. यह एक्स शोरूम प्राइस है. जब इसे आप शोरूम पर लेने जाएंगे. तो वह लोग कुछ जीएसटी इंक्लूड करके, इत्यादि फीचर्स को इंक्लूड करके आपको इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा बताएंगे.

56.87 kmpl के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई ‘Yamaha MT 15’ दमदार लुक और फीचर के हो जाएंगे दीवाने यह रहा ऑन रोड प्राइस

Leave a comment

error: Content is protected !!