SSC CGL CUT OFF 2024 Normlisation: जैसा कि हम सभी जानते हैं कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा “एसएससी सीजीएल कट ऑफ 2024” आपके लिए चेक करना जरूरी है ऐसी स्थिति में आपके यहां समझना अनिवार्य है कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा आधिकारिक रूप से cgl उत्तर कुंजी जारी कर दिया गया है जिसको सभी उम्मीदवार ने चेक किया है क्योंकि 3 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया था बहुत से उम्मीदवार के प्रश्न गलत हो गए हैं ऐसी स्थिति में आपको यह समझना अनिवार्य है।
कि एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2024 में आपके कितने नंबर हो सकते हैं क्योंकि नेगेटिव मार्किंग का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि ज्यादातर उम्मीदवार नहीं ज्यादा प्रश्न हल करने के चक्कर में बहुत ज्यादा गलतियां कर दी है हालांकि सीजीएल की परीक्षा में आपको एक बार ठीक-ठाक सीट थे।
जिनकी संख्या 17727 पद थे लेकिन उम्मीदवारों ने गलतियां बहुत की है जिसके कारण इनके डियर वन का रिजल्ट बेहतर कितना साबित होगा यह आपके लिए बड़ी चुनौती है आईए जानते हैं आपको क्या कुछ करना होगा कैसे अपने कट ऑफ को चेक करना होगा क्या आप के सिलेक्शन की उम्मीद है या नहीं यह सब कुछ आपको पता होना चाहिए।
आपको पता है कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल में ग्रेड पे लेवल 44900 से 142400 तक होने वाला है ऐसे में आपको पता है कि आपको कितने ज्यादा मेहनत करनी चाहिए क्योंकि यह अधिकारी रैंक की नौकरी होती है जिसमें आपको बहुत अच्छी सैलरी मिल जाती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसमें आपको इंस्पेक्टर के पद मिलते हैं और भी इंटेलिजेंस ब्यूरो मिनिस्ट्री आफ रेलवे मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स के साथ अन्य टेक्नोलॉजी विभागों में भी आपको नौकरी मिलती है।
इसलिए यह एसएससी सीजीएल की नौकरी बहुत जरूरी होती है हालांकि इसमें प्रश्नों का स्तर थोड़ा जटिल होता है कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन आपकी तैयारी बेहतर होनी चाहिए हालांकि अपने उत्तर कुंजी चेक किया होगा तो कुछ ना कुछ गलतियां जरूर आपको देखने को मिली होगी क्योंकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस बार भी ज्यादा थी कंपटीशन का स्तर भी ज्यादा था।
SSC CGL CUT OFF 2024 Normlisation
आपको पता होगा एसएससी सीजीएल कट ऑफ 2024 में किसके नंबर बढ़ेंगे नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के बाद रिजल्ट में क्योंकि आपको पता होगा CGL की परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच में आयोजित किया गया था जिसमें कुछ शिफ्ट में प्रश्न कठिन पूछे जाते हैं कुछ शिफ्ट में प्रश्न आसान पूछे जाते हैं ऐसे ही स्थिति में जो कठिन शिफ्ट होती है।
उसमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया में अधिक नंबर उम्मीदवार के बढ़ते हैं लेकिन या कंडीशन या होती है कि आपने गलत प्रश्न कितना किया है यह आंकड़ा देखा जाता है अगर आपने ज्यादा प्रश्न गलत कर दिया तो आपके नंबर बढ़ाने की उम्मीद नहीं होती है कम होती है ऐसी स्थिति में आपको नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझाना होता है।
SSC CGL CUT OFF 2024 Passing Marks
आधिकारिक रूप से एसएससी सीजीएल कट ऑफ पासिंग मार्क्स 2024 आधिकारिक रूप से जो उत्तर दिया गया है उसके आधार पर यहां पर देख सकते हैं कितने परसेंट नंबर चाहिए पास होने के लिए हालांकि फाइनल एसएससी सीजीएल कट ऑफ का आंकड़ा पिछले साल का ही आप चेक कर सकते हैं उसमें कौन से पद के लिए कितने नंबर फाइनल कट ऑफ पर चयन किया गया था हालांकि इसमें दो पेपर होते हैं टियर 1 प्लस टियर 2 उसको देखते हुए आपको और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है लगातार आपको तैयारी बरकरार रखना है।
Categories | SSC CGL CUT OFF 2024 Passing Marks (Expected) |
General | 167-175 |
EWS | 164-170 |
OBC | 164-169 |
SC | 147-152 |
ST | 145-148 |
HH | 80-84 |
VH | 113-118 |
OH | 131-136 |
My name is Shiv. I publish latest articles on this Result15.com website with latest education news updates on topics like new result, merit list, recruitment, cut off, admission, seat allotment, how to check result, when will the result come. and yojana update, I have experience of 2.5 years, so I work to bring latest information to people through this Result15.com website.