दीपावली पर भौकाल मचाने आया Yamaha R15 V4 कीमत, फीचर और दमदार इंजन & लुक देखें

Yamaha R15 V4: दोस्तों क्या आप भी दीपावली में स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के लिए उत्सुक है. तो अपनी नयी स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R15 V4 को 2025 में लॉन्च करने वाली है. तो ऐसे में आप लोगों को संयम बनाए रखना है. और बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R15 V4 को 2025 में खरीद लेना है. इस बाइक में आप लोगों को 55 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज मिलेगा.

साथ ही इस बाइक में 155 cc लिक्विड कूल्ड फॉर स्ट्रोक का जबरदस्त इंजन दिया गया है. इस इंजन से 18.4 ps के साथ 10,000rpm की अधिकतम शक्ति उत्पन्न होती है. वही 14.2 nm के साथ 7500 rpm की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न होती है. आप लोगों को इस बाइक में आगे और पीछे ब्रेक दोनों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. आप इसकी टंकी को 11 लीटर में फुल करवा सकते हैं. वहीं इस गाड़ी का जो बॉडी टाइप है वह स्पोर्ट बाइक की तरह दिया गया है. नीचे हमने और भी विस्तार से इस बाइक के बारे में बताया है.

Yamaha R15 V4 Engine Details

Advertisement

यामाहा की इस गाड़ी में आप लोगों को Liquid-cooled, 4-stroke, SOHC का जबरदस्त 155 सीसी का बिंदास इंजन मिलने वाला है. इस इंजन से 14.2 nm के साथ 7500 rpm की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न होती है. इस गाड़ी में एक सिलेंडर दिया गया है. जिसमें चार वाल्व दिए गए हैं. यह गाड़ी सेल्फ से स्टार्ट होती है. इस गाड़ी में टॉप 6 स्पीड गेर दिए गए हैं. यह एक bs6 2.0 बाइक है. इस गाड़ी में आप लोगों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ आप लोग इस गाड़ी में अपने मोबाइल एप्लीकेशन को भी यूज कर सकते हैं.

Yamaha R15 V4 Mileage and Capacity

गाड़ी का माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं इसके हाईवे के माइलेज की बात करें, तो 60 किलोमीटर प्रति लीटर हाईवे का माइलेज है. यह एक स्पोर्ट्स बाइक है. इस गाड़ी की टंकी को आप 11 लीटर में फुल कर सकते हैं. इस गाड़ी का वजन 141 किलोग्राम है. यह गाड़ी 18.4 ps के साथ 10000 rpm की अधिकतम पावर उत्पन्न करती है. इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप मैन्युअल है.

Yamaha R15 V4 Features

गाड़ी के आगे और पीछे ब्रेक में आप लोगों को डिस्क ब्रेक दिए गये है. इस गाड़ी में एबीएस डुएल चैनल सुविधा है. गाड़ी में एलॉय के जबरदस्त टायर यूज किए गए हैं. यह टायर ट्यूबलेस टायर है. गाड़ी में आप लोगों को फ्यूल गेज, रफ्तार की दूरी मापने वाला यंत्र. ऑडोमीटर. रफ्तार मीटर, सभी डिजिटल मिलेंगे. इस गाड़ी को आप लोग दो राइड्स मोड्स (ट्रैक, स्ट्रीट) में चला सकते हो.

Yamaha R15 V4 price in india

Yamaha R15 V4 price in india: गाड़ी को इंडियन मार्केट में 1,83,000 से लेकर 2,00,800 की कीमत के बीच में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. यह स्पोर्ट्स बाइक 2025 में लॉन्च की जाएगी. ऐसे में जो भी कस्टमर स्पोर्ट्स बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं. तो Yamaha R15 V4 उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

उन लोगों को 2025 तक वेट कर लेना चाहिए. जैसे ही यह बाइक लॉन्च होती है, तो उनको इस बाइक को जाकर शोरूम से ले लेना है. यदि आप इस बाइक को लोन पर लेते हैं. तो आप लोगों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. वह शर्तें आपको शोरूम पर जाकर पता चल जाएगी.

Leave a comment

error: Content is protected !!